पिथौरागढ़

डीजल चोरी करने वाले 02 व्यक्तियों को थाना मुनस्यारी पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरी किया हुआ डीजल भी किया बरामद

पिथौरागढ़– पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 07.09.2021 को वादी संतोष सिंह चौहान साईट इंचार्ज राठी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा थाना मुनस्यारी पर लिखित सूचना दी कि कंपनी द्वारा मिलन मुनस्यारी मोटर रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है तथा चिलम धार के पास स्टोर बनाया गया है, जहां पर मशीनरी का उपयोग करने हेतु डीजल रखा गया था। रात्रि में अज्ञात द्वारा स्टोर बरामदे से 200 लीटर डीजल भरा हुआ एक ड्रम चोरी कर लिया गया है।


 सूचना पर थाना मुनस्यारी में धारा 379, 411 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार थानाध्यक्ष मुनस्यारी  दिनेश बल्लभ के निर्देशन पर टीम गठित की गई । टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी की गई तथा संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चैकिंग की गई, चैकिंग के दौरान वाहन बोलेरो पिकअप नंबर UK05 TA 2953 में अभियुक्त 1- चंद्र राम पुत्र नैना राम 2- सौरभ पुत्र चंद्र राम निवासीगण ग्राम तोमिक थाना मुनस्यारी हाल निवासी मदकोट थाना मुनस्यारी पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया। 


अभियुक्तगण के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी किया गया ड्रम डीजल भरा हुआ लगभग 200 लीटर बरामद हुआ है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया । पिकप को सीज किया गया । अभियुक्तगणों को आवश्यक कार्यवाही हेतु न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है। गिरफ्तारी टीम में शामिल दिनेश बल्लभ थानाध्यक्ष मुनस्यारी,उ0नि0 विकास कुमार, कांस्टेबल मनोज भट्ट, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल निर्मल गोस्वामी, कांस्टेबल संजय सिंह चौहान कांस्टेबल विनोद अधिकारी मौजूद रहे।

To Top