उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ दिनाँक 04.09.2024 को हिलजात्रा पर्व के दौरान यातायात प्लान।

दिनांक- 04.09.2024 को हिलजात्रा पर्व के दौरान यातायात प्लान पिथौरागढ़

1- हल्द्वानी, टनकपुर से वाया घाट पिथौरागढ़ को आने वाले समस्त भारी वाहनों का समय 01:00 PM बजे से रात्रि 08:00 PM तक शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा । इस दौरान वाहन ऐचोली चौकी से पहले भगवती होटल/ एफ0सी0आई0 गोदाम के पास खड़े रहेंगे ।
2- धारचूला, वड्डा तथा झूलाघाट से वाया पिथौरागढ़-घाट-टनकपुर- हल्द्वानी को जाने वाले समस्त भारी वाहनों का समय 01:00 PM बजे से रात्रि 08:00 PM तक शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा । इस दौरान वाहन ए0पी0एस0 स्कूल के पास खाली स्थान पर खड़े रहेंगे ।
3- टनकपुर तिराहे से कुमौड़-जाखनी तिराहा- पुलिस लाईन रोड- भदेलवाड़ा रोड (कुमौड़ से रोडवेज वर्कशाप तक) पर समस्त छोटे/ बड़े वाहन समय 01:00 PM बजे से रात्रि 08:00 PM तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे ।


दिनांक 04.09.2024 को हिलजात्रा पर्व कुमौड़ में मनाये जाने के दृष्टिगत आम जनमानस की सुरक्षा/ सुविधा हेतु तथा सुगम यातायात व्यवस्था हेतु, पिथौरागढ़ शहर का यातायात प्लान निम्न प्रकार रहेगा ।


अतः समस्त जनता से पिथौरागढ़ पुलिस की अपील है कि इस दौरान निर्धारित यातायात प्लान का पालन करें तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें ।

To Top