उत्तराखण्ड

बड़ी खबर: पिथौरागढ़ के होकरा में दर्दनाक सड़क हादसा,बोलेरो वाहन खाई में गिरा,9 लोगो की मौके पर मौत

पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है

मुनस्यारी के होकरा में बुलरो जीप होकरा के निकट सड़क से पलट कर  लगभग 600 मीटर गहरी खाई में  गिरी है।

9 लोगो की मौके पर ही मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ जिला सैनिक कल्याण परिषद की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हुई संपन्न

घटना की जानकारी लगते ही नाचनी थाने से पुलिस, तेजम से राजस्व दल और आपदा राहत दल मौके  मोके पर पहुंची  गयी है।

बताया जा रहा है बागेश्वर के सामा से ये गाड़ी पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु  संकल्पबद्ध - सीएम धामी 

स्थानीय लोगों व प्रशासन द्वारा शवों का रेस्क़यू किया जा रहा है।

To Top