पिथौरागढ़

जल शिक्षण संस्थान पिथौरागढ़ द्वारा कौशल रुचि के प्रति चलाया जागरूकता अभियान

पिथौरागढ़: आगामी पिछले 10 दिनों से जन शिक्षण संस्थान  पिथौरागढ़ के द्वारा क्षेत्र के सभी ब्लॉकों में सर्वे कार्यक्रम चलाये जा रहे है, इसका प्रमुख उद्देश्य लोगों को कौशल रुचि के प्रति जागरूक करना तथा कैसे कौशल रुचि को स्वरोजगार से जोड़ें संस्थान की निदेशिका  मिनाक्षी त्रिपाठी ने बताया एवं साथ ही इच्छुक प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थियों को जन शिक्षण संस्थान से जुड़ने के लिए आग्रहित किया। 

संस्थान के परियोजना अधिकारी शशि भूषण ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य सभी वर्ग के लोगों को कौशल  रुचि से जोड़ना है। एवं इसी क्रम में फील्ड असिस्टेंट मनजीत कुमार ने बताया कि हमारे द्वारा सभी क्षेत्रों में सर्वे कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें की सभी वरिष्ठ एवं क्षेत्रीय लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। सर्वे कार्यक्रम में कार्यालय के सभी स्टॉफ पंकज पांडे, शत्रूजीत शाही, दुर्गेश कश्यप एवं फील्ड कार्यकर्ता चंद्र बृजवाल, गीता बिष्ट ,सुनीता शर्मा ,सपना चंद ,कमला भट्ट शामिल है।

To Top