पिथौरागढ़

भर्ती केन्द्र पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 जून व 23 जून 2022 को कराई जायेगी 

भर्ती केन्द्र पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 जून व 23 जून 2022 को कराई जायेगी सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी पदों के भर्ती केन्द्र पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में दिनांक 15.05.2022 से दिनांक 19.06.2022 तक शारीरिक मानक/ दक्षता परीक्षा में निम्नलिखित कारणों से अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप प्रार्थना पत्र प्रेषित करने वाले महिला/ पुरूष अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक/ दक्षता परीक्षा रोल न0 1542000000001 से रोल न0 1542000006905 तक की दिनांक 21.06.2022 को एवं रो0न0 1542000006906 से रो0न0 1542000014230 तक की दिनांक 23.06.2022 को पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में प्रातः 7:30 बजे से आयोजित करायी जायेगी। सम्बन्धित अभ्यर्थी आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र व नवीनतम 02 पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटोग्राफ एवं समस्त आवश्यक प्रपत्र (मूल रूप मे) के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें । 

➡️अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा के लिये आवंटित तिथि को ही अन्य कोई परीक्षा है । 

➡️कुछ अभ्यर्थियों को आयी चोट या दुर्घटना के कारण आवंटित तिथि को परीक्षा देने में कठिनाई है ।

➡️कुछ महिला अभ्यर्थियों ने यह अनुरोध किया है कि उनका हाल ही में प्रसव काल रहा है ऐसे में उन्हें समय दिया जाये ।

➡️कुछ अभ्यर्थियों की आवेदन की त्रुटियों के कारण उन्हें महिला या पुरूष भर्ती केन्द्र आवंटित हो गये हैं ।

➡️कुछ अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देने के दौरान चोट आयी हैं और वह पुनः परीक्षा देना चाहते हैं । 

उक्त ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा इस कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है और वह पुनः परीक्षा देना चाहते हैं वो ही इस अतिरिक्त अवसर का उपयोग कर सकेंगे। तथा जिन अभ्यर्थियों द्वारा चिकित्सा कारणों से निर्धारित तिथि को परीक्षा नही दी गयी है वो अपना फिटनेस प्रमाण पत्र लेकर आयेंगे।

जिन अभ्यर्थियों की अतिरिक्त दिवस दिनांक 21.06.2022 को शारीरिक दक्षता परीक्षा होना है उसी दिन उनकी अन्य कोई परीक्षा निर्धारित है तो उक्त परीक्षा के प्रमाण लेकर दिनांक 23.06.2022 को प्रतिभाग कर सकते हैं । तथा जिन अभ्यर्थियों की 23.06.2022 को शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी है उनकी उसी तथि को अन्य कोई परीक्षा है तो वह प्रमाण सहित दिनांक 21.06.2022 को परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं। 

To Top