पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 03.05.2022 को पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत कुछ व्यापारीगणों ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि इंडियन हैयर सैलून दुकान चलाने वाला अखलाख अहमद के पास उन लोगों ने निवेश हेतु 1256000/-रू जमा किये थे। उक्त व्यक्ति दुकान बंद करके कुछ समय से फरार चल रहा है तथा कुछ सम्पर्क नही हो पा रहा है।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420/406 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अखलाख अहमद पुत्र महबूब सलमानी निवासी वार्ड न02 टकाना पिथौरागढ़, हाल रामपुर उत्तर प्रदेश को रामपुर में किराये के घर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
पुलिस टीम में उ0नि0 योगेश कुमार- प्रभारी चौकी ऐंचोली,का0 जरनैल सिंह,का0 राजेन्द्र शाह साईबर/ सर्विलांस सैल टीम में शामिल उ0नि0 प्रियंका इजराल, का0 विपिन ओली, का0 मनोज कुमार, का0 कमल तुलेरा, म0 का0 गीता पवार शामिल रहे।