पिथौरागढ़

चौकी घाट, कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 5.7 ग्राम स्मैक के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी किया सीज

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला,  विनोद कुमार थापा पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुमित पाण्डे के निर्देशन में, जनपद पुलिस द्वारा चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।


 जिस क्रम में दिनांक 14.05.2022 को चौकी घाट बैरियर में चैकिंग के दौरान चम्पावत की ओर से आ रहे वाहन संख्या UK05D-2308 (XUV) 300 कार को चैक करने पर वाहन के अन्दर से 5.7 ग्राम स्मैक बरामद की गयी, जिस पर अभियुक्तगण विशाल सुकोटी पुत्र दिनेश कुमार निवासी टकाना कालोनी पिथौरागढ़ उम्र 24 वर्ष यश सामन्त पुत्र गिरीराज सामन्त निवासी विण उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 8/21/60 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।


 तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। टीम का में शामिल उ0नि0 अनिल कुमार- प्रभारी चौकी घाट,उ0नि0 संजय सिंह- कोतवाली पिथौरागढ़,का0 मदन मोहन,का0 संजय राम, का0 भूपेन्द्र टोलिया शामिल रहे।

To Top