पिथौरागढ़

महिला को अश्लील कॉल व मैसेज भेजने वाला अभियुक्त गिरफ्तार…

पिथौरागढ़: कोतवाली डीडीहाट क्षेत्र निवासी एक महिला द्वारा थाना डीडीहाट में शिकायत दर्ज कराई गई कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें मोबाइल कॉल एवं अश्लील मैसेज भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कोतवाली डीडीहाट में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध धारा 78 बीएनएस व 67 (ए) आई.टी. एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी डीडीहाट के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा तत्काल विवेचना एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई प्रारंभ की गई। मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी संजीव कुमार को सौंपी गई। विवेचना के दौरान सर्विलांस सैल की मदद से अभियुक्त हरीश सिंह नेगी पुत्र स्व. गोपाल सिंह, निवासी पटवारी मोड़ के पास, डीडीहाट (मूल निवासी ग्राम गागरीगोल, बैजनाथ, बागेश्वर) को डीडीहाट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां की पूरी ईवीएम मतगणना के लिए जिले की प्रत्येक विधानसभा में....

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अभियुक्त डीडीहाट स्थित एक दुकान से अन्य व्यक्तियों की पहचान (ID) का दुरुपयोग कर फर्जी सिम कार्ड प्राप्त करता था और महिलाओं व युवतियों को अश्लील कॉल एवं संदेश भेजता था। उक्त दुकान संचालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है एवं उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  *धारचूला स्वास्थ केंद्रों और झूलापुल का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा*

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम निरीक्षक संजीव कुमार, एसएचओ जौलजीबी, हरीश सिंह कोरंगा, एसओ डीडीहाट, हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर जोशी, हेड कांस्टेबल हेम चन्द्र सिंह सर्विलांस, कांस्टेबल कमल तुलेरा सर्विलांस शामिल रहे।

To Top