पिथौरागढ़

एस.ओ.जी. व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने, 03 किलो 264.3 ग्राम चरस के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी एवं क्षेत्राधिकारी स्पेशल ऑपरेशन, सुमित पाण्डे के निर्देशन में, चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई किये जाने के क्रम में आज दिनांक – 03.02.2022 को एस.ओ.जी. व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए जी.जी.आई.सी. ऐंचोली से 200 मीटर आगे बड़ावे रोड पर चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों कैलाश सिंह पुत्र हीरा सिंह, निवासी- पंडा थाना जाजरदेवल पिथौरागढ़ उम्र- करीब 35 वर्ष, गिरीश कुमार पुत्र मोहन राम उम्र- करीब 32 वर्ष, निवासी- उपरोक्त, के कब्जे से 03 किलो 264.3 ग्राम चरस बरामद की गई। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/20 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।  

अभियुक्त गणों से नशे के सौदागरों के सम्बन्ध में गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री की चेन को पूर्ण रुप से ब्रेक किया जा सके। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों व जुआ/सट्टा आदि अनैतिक कार्य करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। गिरफ्तारी टीम में शामिल उ0नि0 पवन कुमार जोशी चौकी प्रभारी चण्डाक, का0 मोहम्मद फईम- कोतवाली पिथौरागढ़, का0 बृजेश नयाल – एस.ओ.जी, का0 मनीष कुमार – एस.ओ.जी., का0 अशोक बुदियाल – एस.ओ.जी, होमगार्ड त्रिलोक प्रसाद- कोतवाली पिथौरागढ़ मौजूद रहे।

To Top