पिथौरागढ़

सार्वजनिक स्थान पर रेते का ढेर डालकर यातायात वाधित करने पर 01 व्यक्ति का किया 5000/-रू का चालान

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार पिथौरागढ़ शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने के क्रम दिनांक 22.09.2021 को योगेश गोबाड़ी पुत्र भगवान सिंह नि0 भटेड़ी थाना झूलाघाट पिथौरागढ़ द्वारा एफटैक से चिमस्यानौला की तरफ एसबीआई के सामने सड़क पर रेते का ढेर डालकर यातायात व्यवस्था बाधित करने पर उ0नि0 बालकृष्ण आर्या कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा उक्त व्यक्ति का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 5000/- रू का चालान किया गया। 


सड़क पर अतिक्रमण करने व रोढ़ी, पत्थर ,रेता इत्यादि डालकर यातायात वाधित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना बुलेटिन पिथौरागढ़ बागेश्वर 16 सितम्बर 2021
To Top