बागेश्वर

कोरोना बुलेटिन बागेश्वर 21 जुलाई 2021

बागेश्वर – मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ0 सुनिता टम्टा द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 200 सैंपल भेजे गयें हैं। अब तक 107128 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 6037 पॉजिटिव केस आयें हैं, जिनमें से 5975 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके है।

शेष 06 संक्रमित मरीज घर में आईसोलशन में हैं तथा अबतक कुल 56 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है । सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना का कोई केस नहीं आया है। तथा आज कोई मरीज डिस्चार्ज नहीं किये गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना बुलेटिन पिथौरागढ़ बागेश्वर 13 अगस्त 2021

To Top