सोमवार दिनाँक 27 फरवरी को पीएम किसान की 13वीं किस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इतने बजे करेंगे पैसे ट्रांसफर 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को होली से पहले 13 वीं किस्त जारी करने का फैसला किया है।
केन्द्र में नरेंद्र मोदी सरकार ने 13वीं किस्त रिलीज करने की तारीख और समय बता दिया है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को एक ट्वीट के जरिए कहा कि PM मोदी 27 फरवरी, सोमवार दोपहर 3 बजे कर्नाटक के बेलगावी से 13वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी 13वीं किस्त 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में DBT के जरिए ट्रांसफर करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की अगली किस्त उन्हीं किसानों को दी जाएगी जिन्होंने समय रहते ekyc पूरा कर लिया होगा। बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी कर रहे हैं।