कुमाऊँ

जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउन्डेशन बागेश्वर की महत्पूर्ण बैठक सम्पन्न

बागेश्वर – जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास बागेश्वर की महत्पूर्ण बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों एवं खान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खनन से प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ एवं आधार भूत संरचना के विकास हेतु जो भी प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाय,

उनकी औचित्ता के संबंध में प्रमाण के साथ-साथ उनकी प्रासंगिकता एवं उनसे लाभान्वित होने वाले व्यक्तियों आदि का उल्लेख प्रस्ताव में स्पष्ट रूप से किया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्वरोजगार गतिविधियों को बढाने के लिए कृषि, उद्यान एवं उद्योग आदि क्षेत्रों के माध्यम से संबंधित क्षेत्रवासियों को स्वरोजगार की गतिविधियों से भी जोड़ा जाना सुनिश्चित किया जाय, ताकि इन क्षेत्रों में विभिन्न पर्यावरणीय गतिविधियां जैसे वृक्षारोपण, जल सरंक्षण आदि गतिविधियों को भी बढावा दिया जाय।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि वे जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास के माध्यम से खनन प्रभावित क्षेत्रों के व्यक्तियों के स्वास्थ उपचार हेतु संबंधित क्षेत्रों में नियमित चिकित्सकीय कैंप एवं संबंधित क्षेत्रों के बुजुर्ग, दिव्यांग आदि व्यक्तियो को कोविड टीकाकरण हेतु उनके निवास स्थान पर मोबाइल टीम भेजने आदि से संबंधित किये जाने वाले कार्यो के संबंध में भी प्रस्ताव भी प्रस्तुत किये जाय।

बैठक में खान अधिकारी लेखराज द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि वर्तमान में जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास बागेश्वर में 06 करोड, 02लाख, 92 हजार, 335 रूपये की धनराशि उपलब्ध हैं, जिसमे पांच प्रतिशत धनराशि की कटौती करते हुए शेष धनराशि में से 60 प्रतिशत धनराशि अर्थात 03 करोड, 43 लाख, 66 हजार, 631 की धनराशि उच्च प्राथमिकता के कार्यो हेतु एवं 40 प्रतिशत धनराशि यथा 02 करोड, 29 लाख, 11 हजार, 87 की धनराशि अन्य प्राथमिकता वाले कार्यो में खर्च की जानी है,

जिसमें विभिन्न विभाग आदि के माध्यम से लगभग 07 करोड के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिसमें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कपकोट में 30 बेड के क्षमता वाले स्वास्थ केंद्र के निर्माण हेतु 02 करोड, 23 लाख, 83 हजार, सिंचाई खंड बागेश्वर व कपकोट के 94 लाख, 30 हजार, आदि प्रमुख है। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान समस्त अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए

जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास बागेश्वर द्वारा अवमुक्त की गयी धनराशि के माध्यम से किये गये कार्यो की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिसमें कार्य की गुणवत्ता आदि का स्पष्ट उल्लेख किया जाय, साथ ही नवीन प्रस्तावित कार्यो के संबंध में धरातलीय निरीक्षण करते हुए तीन दिन के भीतर अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराये, जिसमें प्रस्तावित कार्यो से संबंधित जनता को होने वाले लाभ का स्पष्ट उल्लेख हो।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह, खान अधिकारी लेखराज, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी अधि0अभि0 जल निगम सीपीएस गंगवार, विद्युत भाष्कर पांडे, लोनिवि संजय पांडे, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

To Top