उत्तराखण्ड

कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल ने दूरस्थ क्षेत्र मड़मानले में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनी गई

पिथौरागढ़– शुक्रवार को पेयजल, वर्षा जल संग्रहण, एवं ग्रामीण निर्माण विभाग मंन्त्री विशन सिंह चुफाल द्वारा तहसील पिथौरागढ़ के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज  मड़मानले में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनी गई। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभ दिया गया।


 शिविर में मुख्य रूप से पेयजल,स्वास्थ्य, शिक्षा ,सड़क एवं कृषि से संबंधित समस्याएं स्थानीय लोगों द्वारा दर्ज की गई। जनता की समस्याएं सुनते हुए माननीय मंत्री ने विभिन्न विभागों से अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का मौके पर समाधान नहीं हो पा रहा है, वह  निर्धारित समय पर समस्या का समाधान करते हुए संबंधित व्यक्ति को भी अवगत कराया जाय। 


उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को अधिकारी प्राथमिकता से समाधान करें। माननीय मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता प्रत्येक व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पंहुचाना है, इस क्षेत्र में कार्य करते हुए गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।


 शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से विभिन्न प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही योजनाओं का लाभ प्रदान कराया गया। राजस्व विभाग द्वारा 1 जाति,3 स्थाई,5 आय,5 भूमि प्रमाण पत्र,2 हिल,1 पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। कृषि विभाग द्वारा 1 पीएम किसान आवेदन प्राप्त किया गया, तथा 30 किसानों को 34 कृषि उपकरण व रसायन वितरित किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 25 पशुपालकों को पशुओं हेतु दवा आदि उपलब्ध कराई गई।उद्यान विभाग द्वारा 15 काश्तकारों को औद्यानिक बीज वितरित किए गए। 


ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 17 व्यक्तियों को पारिवारिक रजिस्टर की नकल निर्गत की गई। 7 व्यक्तियों के राशन कार्ड संशोधित व 9 निरस्तीकरण किए गए, 5 परिवार रजिस्टर के संशोधन व 6 में निरस्तीकरण किए गए। 6 व्यक्तियों के सौचालय के व 3 के आवास हेतु आवेदन प्राप्त किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा दी गई।5 व्यक्तियों के कोविड त्रुनेट सैम्पल लिए गए जो निगेटिव पाए गए।


 शिविर में जिला पंचायत सदस्य सुनीता देवी, ग्राम प्रधान उषा देवी,संयुक्त मजिस्ट्रेट नंदन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी मूनाकोट असित आनंद,अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग एल सी पाण्डेय,जीएम डीआईसी कविता भगत,जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी,जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार,जिला क्रीड़ाधिकारी संजय पौरी,तहसीलदार पंकज चंदोला समेत क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता गेहराज पाण्डेय,मनोज कुमार, मुन्ना धामी,सोनू चंद,राजेन्द्र महर व विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, जनता उपस्थित रही।

To Top