पिथौरागढ़

जनपद में नेकी की दीवार ने कोरोना काल में हजारों जरूरत मंदों तक पहुँचाई राहत सामग्री

पिथौरागढ़- कोविड काल में नेकी की दीवार से अभी तक नगर में 7000 से ज्यादा जरूरतमंदों को कपड़े खिलौने अन्य आवश्यक सामग्री दी गई।

युवाओं की इस पहल कि लोग सराहना कर रहे हैं। नेकी की दीवार के संयोजक सुशील खत्री पिछले 6 वर्षों से जरूरतमंदों को कपड़े खिलौने बर्तन अन्य जरूरत की सामग्री अपनी युवाओं की पूरी टीम के साथ उपलब्ध करा रहे हैं।

उनकी टीम ने कोरोना काल में भी 7000 से ज्यादा लोगों को कपड़ा बर्तन खिलौने सहित अन्य जरूरत की चीजें पहुंचा रहे हैं। खत्री ने बताया कि इस मुहिम में कई युवा व्यापारी और जागरूक लोग उन्हें लगातार सहयोग कर रहे हैं

वह उनका आभार व्यक्त करते हैं। लॉकडाउन के दौरान भी कहीं जरूरतमंदों को कपड़ा बर्तन खाद्य सामग्री युवाओं की टीम ने पहुंचाई। टीम में राकेश वर्मा, इमरान अली, सुरेश जोशी, नवीन शर्मा, कैलाश कटायत, विनय भाटिया, दीपक कुमार, शंकर राम, नीरज सिरोला लगातार जरूरतमंदों तक सामग्री पहुंचा रहे हैं।

To Top