पिथौरागढ़

SOG एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 692 ग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चरस तस्करी में प्रयुक्त मो0 साइकिल को भी किया सीज

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

 जिस क्रम में दिनांक- 28.10.2022 को पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स परवेज अली के पर्यवेक्षण में एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा धारी-धमौड़ से आगे लोहाघाट रोड पर चैकिंग के दौरान पिथौरागढ़ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल को रोककर वाहन चालक से नाम –पता पूछने पर उसने अपना नाम हिमांशु सिंह धामी पुत्र किशन सिंह धामी उम्र- करीब 23 वर्ष, निवासी- ग्राम धुर्चू पो0 बिनकोट तह0 पिथौरागढ़ हाल निवासी ग्राम निराड़ा थाना कोतवाली पिथौरागढ़ जिला पिथौरागढ़ बताया। 

पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो मो0 सा0 के हैण्डल में लटकाये थैले के अन्दर से चरस बरामद हुई। बरामद चरस को इलेक्ट्रानिक तराजू में तोलने पर इसका वजन 692 ग्राम निकला।

अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मैं पिथौरागढ़ में Zomato कम्पनी में डिलीवरी ब्यॉय का काम करता हूँ, मैंने यह चरस बिनकोट क्षेत्र में कई लोगों से थोड़ा-थोड़ा करके खरीद कर इकट्ठा किया था, आज मैं इसे लोहाघाट क्षेत्र में बेचने के लिए जा रहा था।

पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/20/60 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मो0सा0 उपरोक्त को भी सीज किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स परवेज अली, उ0नि0 शंकर सिंह – प्रभारी एस0ओ0जी0, उ0नि0 प्रवीण सिंह- कोतवाली पिथौरागढ़, का0 ध्रुव सिंह- एस0ओ0जी0, का0 अशोक सिंह- एस0ओ0जी0, का0 गोविन्द सिंह- एस0ओ0जी0, का0 कमल सिंह- सर्विलांस सैल, का0 दीपक पंत- कोतवाली पिथौरागढ़ शामिल रहे।

To Top