पिथौरागढ़

पुलिस उप महानिरीक्षक कुमायूं के जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान के0एम0ओ0यू0 चौकी पिथौरागढ़ में किया गया रात्रि चौपाल का आयोजन

पिथौरागढ़ दिनांक- 28.12.2022 को डा0 नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र, नैनीलात के जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में के0एम0ओ0यू0 स्टेशन पिथौरागढ़ में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें टैक्सी यूनियन /व्यापार मण्डल/ होटल एसोशिएशन के पदाधिकारी, सम्भ्रान्त व्यक्ति आदि मौजूद रहे। 

उक्त रात्रि चौपाल के दौरान उपस्थित सदस्यों/ आम जनता द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक के समक्ष विभिन्न समस्याएं/सुझाव रखे गए जिनमें मुख्यत: सड़क किनारे खड़े निष्प्रयोज्य वाहनों को हटाने, जाम की स्थिति से निपटने हेतु उचित प्लान बनाने व पिथौरागढ़ को नशा मुक्त बनाये जाने सम्बन्धी सुझाव/शिकायतें रखी गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा उपरोक्त शिकायत/समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया तथा जनता को उचित कार्यावाही का आश्वासन दिया गया। तथा गणमान्य व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया एवं भविष्य में भी पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ जिले की चार विधानसभाओं में 381581 मतदाता चुनेंगे विधायक
To Top