पिथौरागढ़

जिले में शांतिपूर्ण रहा मतदान, 60.60 प्रतिशत पड़े वोट

 
पिथौरागढ़ जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। जिले में कुल मतदान 60.60 प्रतिशत रहा। मतदान केंद्रों पर सुबह मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। बुजुर्ग, दिव्यांग एवं नये वोटरों में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा। जिले मे 191696 पुरूष तथा 191385 महिला मतदाता सहित कुल 383092 पंजीकृत थे। जिसमें 60.60 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। विस क्षेत्र धारचूला में 62.760 प्रतिशत, डीडीहाट में 63.50, पिथौरागढ़ में 61.35 तथा गंगोलीहाट में 55.61 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले विधानसभा चुनाव में पूरे जिले में 60.73 प्रतिशत मतदान हुआ था।


जिले में सुबह 6.45 बजे माकपोल के दौरान 8 बूथों पर बीयू, 7 बूथों पर सीयू तथा 10 बूथों पर वीवीपैट खराब मिली। जिन्हें तत्काल बदला गया। जबकि मतदान के दौरान 3 बीयू, 3 सीयू तथा 6 वीवीपैट खराब होने पर बदला गया। पूरे जनपद में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी भी शुरू हो चुकी है। विधानसभा डीडीहाट की 141 तथा पिथौरागढ़ की 109 पोलिंग पार्टियां आज देर रात तक वापसी होगी। जबकि 386 पार्टियां 15 फरवरी को वापसी होगी।

To Top