पिथौरागढ़

विधायक चंद्रा पंत ने बजेटी गाँव का भ्रमण कर गुलदार के हमले में मृतक के परिजनों को वन अधिनियम के तहत सौंपा 4 लाख का चैक

पिथौरागढ़ विधायक चन्द्रा पन्त ने बजेटी गांव का भ्रमण किया गया विधायक ने बाघ के हमले में र्दुभाग्यपूर्ण काल गृह में जाने वाली बालिका के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। पन्त ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि वह इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ है, वह परिवार की हर संभव सहायता करेगी। इस दौरान विधायक चन्द्रा पंत ने वन अधिनियम के तहत 4 लाख रुपये की धनराशि का चैक मृतक के परिजनों को सौंपा।

जिसके बाद विधायक ने वन अधिकारियों के साथ उक्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को जनमानस की सुरक्षा को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। पंत ने कहा की हमारे जितने भी आस – पास के क्षेत्र हैं जहां जंगली जानवरों के इस प्रकार के हमले हो रहे हैं उनसे निपटने के लिए उचित कदम उठाए जा रहें है, इस संबन्ध में उच्च स्तरीय वार्ता की जा रही है। भ्रमण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, डीएफओ विनय भार्गव, वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी, राकेश देवलाल, नवीन,अशोक, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

To Top