पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ आंगन में खेल रहे 2 साल के मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला परिवार में कोहराम

गुलदार के आतंक का आतंक उत्तराखंड से कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार फिर एक दो साल के मासूम को गुलदार ने अपना शिकार बना डाला। गुलदार घर के आंगन से दो साल के बच्चे को उठा ले गया। घटना पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट की है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग चार बजे के समय दो वर्षीय अंशु पुत्र नेत्रपाल घर के आंगन में खेल रहा था। तभी घात लगाये गुलदार ने उस पर झपट्टा मार कर जबड़े में दवा कर उठा ले गया। इस घटना से अनजान परिजनों को तब पता चला जब उन्होंने आंगन में खून पड़ा देखा,और अंशु आंगन से गायब था। तुरन्त ही गांव के युवक निखिल, गिरीश कोठारी, अभिषेक और सुनील घर के पीछे स्थित जंगल की ओर भागे और उन्हें घर से आधा किलोमीटर दूर बच्चा लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला।

युवकों ने बताया कि उस वक्त बच्चे की सांसें चल रही थी। इसके बाद युवक बच्चे को निजी वाहन से सीएचसी ले कर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई।

बताया जा रहा है कि अंशु के पिता मूलरूप से रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर के निवासी हैं। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शौक की लहर और गुलदार की दहशत व्याप्त है।

वहीं रेंजर मनोज सनवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वो खुद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। अब गुलदार को पकड़ने के लिए मंगलवार को पिंजरा लगाया जाएगा और वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त करेगी।

To Top