पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ में गाँधी जयन्ती पर इस तरह रहेंगे प्रोग्राम डीएम ने दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश

पिथौरागढ़ – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती, 2 अक्टूबर को मनाये जाने के संबंध में जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गांधी जयंती के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस विभाग को जो भी दायित्व एवं जिम्मेदारी इस आयोजन हेतु सौंपी जा रही है उसका निर्वहन समय से पूर्ण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लें।


 गांधी जयन्ती के अवसर पर प्रातः 8ः00 बजे सभी सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों एवं शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तत्पश्चात्  गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण तथा गांधी एवं शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर विचार विमर्श किया जायेगा। इस अवसर पर प्रातः 9ः00 बजे गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा के निकट सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की जायेगी। 
अधिशासी अधिकारी नगरपालिका द्वारा सभी धर्मों के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, गणमान्य नागरिक व व्यापार संघ को आमंत्रित किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। तथा मुख्य शिक्षाधिकारी एवं उद्यान अधिकारी इसमें सहयोग प्रदान करने के साथ ही कोविड-19 अंतर्गत शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन कराये जाने हेतु पुलिस विभाग को निर्देश दिये गये।   प्रातः 9ः30 बजे गांधी चौक में जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में कताई बनाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रातः 10ः30 बजे समाज कल्याण विभाग द्वारा महिला एवं दिव्यांग कर्मशाला, बंदीगृह में फल एवं मिष्ठान वितरण किया जायेगा व चिकित्सा विभाग द्वारा जिला एवं महिला चिकित्सालय में सेनेटाइजेशन करने के साथ ही कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए फल एवं मिष्ठान वितरण किया जायेगा। 


 प्रातः 11ः00 बजे से गांधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर अंतर्गत श्रमदान कर विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा, उक्त अभियान में समस्त विभागों समेत गणमान्य नागरिकों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त इस अवसर पर लन्दनफोर्ट में गांधी जयन्ती के जीवन चरित्र के संबंध में गाये गये भजनों का प्रसारण किया जायेगा।

मुख्य कृषि अधिकारी उक्त प्रदर्शनी के संबंध में संस्कृति विभाग से संपर्क स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करेंगे व शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य क्विज, निबंध , पैंटिंग व व्याख्यान  प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर स्कूली बच्चों को गांधी जी के जीवन से प्रेरणा दिये जाने हेतु प्रबंधक राॅयल सिनेमा द्वारा गांधी जी के जीवन वृत्त में फिल्मायी गयी फिल्मों का प्रसारण किया जायेगा।


 उक्त कार्य हेतु मुख्य शिक्षाधिकारी प्रबंधक राॅयल सिनेमा  से समन्वय स्थापित कर स्कूली बच्चों का क्षमतानुसार फिल्म दिखाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त  जनपद के समस्त कार्यालयों में प्लास्टिक उन्मूलन हेतु अभियान चलाकर प्लास्टिक एकत्रित कर संबंधित क्षेत्र के नगरपालिका को उपलब्ध कराया जायेगा।जल संस्थान द्वारा हैंडपंपों, स्टैण्ड-पोस्टों, नौले-धारों के आस-पास सफाई अभियान चलाया जायेगा।


 जिला कार्यालय, नगरपालिका एवं नगर पंचायत भवनों एवं गांधी चौक में देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जायेगा व तहसील कार्यालयों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरांगनाओं को उपजिलाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा। गांधी जयंती के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम में मतदाता शपथ भी ली जायेगी।बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, जिला युवा कल्याण अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।

To Top