पिथौरागढ़

क्षेत्राधिकारी धारचूला द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु की गई सीएलजी मीटिंग, कोतवाली अस्कोट का अर्द्धवार्षिक निरीक्षक कर अधीनस्थों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज दिनाँक- 18.10.2022 को क्षेत्राधिकारी धारचूला, विनोद कुमार थापा की अध्यक्षता में कोतवाली अस्कोट में तथा थानाध्यक्ष नाचनी, चन्दन सिंह द्वारा थाना नाचनी में स्थानीय व्यापार मंडल पदाधिकारियों एवं सी0एल0जी0 सदस्यों व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 गोष्ठी में आगामी त्योहारों के दौरान आतिशबाजी की दुकान निर्धारित स्थान पर लगाने, जाम की समस्या से निपटने के लिए निर्धारित रूट प्लान का पालन करने, त्योहारों के सकुशल संपन्न कराने एवं शांति/ कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा सभी को बताया गया कि कोई भी शराब पीकर वाहन चलाता है या हुड़दंग करता है तो उसकी सूचना 112 या स्थानीय पुलिस को तत्काल दें, ताकि सम्बन्धित के विरूद्ध शख्त कार्यवाही की जा सके। इसके अतिरिक्त सभी को निर्देशित किया गया कि त्यौहार के दौरान सभी निर्धारित रूट प्लान का पालन करेंगे, कोई भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

 इस दौरान जनपद स्तर पर चलाए जा रहे विभिन्न अभियान एवं जनता की वेलफेयर से सम्बन्धित चलाए जा रहे अन्य कार्यक्रमों से अवगत कराया गया तथा जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा की गई। 

इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा थाना अस्कोट के मालखाना, कार्यालय के रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क, आर्म्स – एम्युनेशन, आपदा उपकरणों, अभिलेखों, सी.सी.टी.एन.एस., थाना भोजनालय, बैरकों, थाना परिसर इत्यादि का निरीक्षण किया गया तथा समस्त अस्लाहों तथा थाना परिसर, थाना भोजनालय, बैरक, इत्यादि की नियमित रुप से साफ-सफाई किये जाने के निर्देश दिए गए । थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के सम्बन्ध में भी जानकारी लेते हुए उनकी नियमित निगरानी रखने तथा लम्बित मालों के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए। 

गोष्ठी के दौरान प्रभारी निरीक्षक अस्कोट उमराव सिंह एवं समस्त थाना स्टॉफ सहित स्थानीय व्यापार मंडल पदाधिकारी, सी0एल0जी0 सदस्य व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

To Top