पिथौरागढ़

सहायक विकास अधिकारी पंचायत संभालेंगे ग्राम पंचायत का जिम्मा

पिथौरागढ़ : ग्राम पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने पर आज जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने विकासखंड में कार्यरत सहायक विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत का प्रशासन नियुक्त कर दिया है।

दीपक कुमार भट्ट को मुनस्यारी घनश्याम जोशी को धारचूला योगेश पांडे को बेरिंग आशुतोष बखिला को मंगोलीहाट हुकुम सिंह को डीडीहाट लक्ष्मण सिंह को कनालीछीना दीपक कुमार को बिण सोहनलाल वर्मा को मूनाकोट का प्रशासक नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रॉयल पैन्थर कम्पनी में पैंसे लगाकर अत्यधिक लाभांश देने का प्रलोभन देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने दिया नोटिस 

इसी क्रम में संबंधित तहसील के उप जिला अधिकारियों को विकासखंड का प्रशासक तैनात किया गया है। श्रेष्ठ गुनसोला को मुनस्यारी और बेरीनाग, यशवीर सिंह को पिथौरागढ़ गंगोलीहाट और मूनाकोट खुशबू को डीडीहाट कनालीछीना मनजीत सिंह को धारचूला विकासखंड का प्रशासक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन की बैठक कैंटीन सुविधाओं को लेकर बनी रणनीति
To Top