पिथौरागढ़

अल्टो कार में 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन कर रहे 02 अभियुक्तों को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस गिरफ्तार कर वाहन किया सीज

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, नरेन्द्र पंत एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने/ होटल- ढाबों में शराब पिलाने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में दिनांक- 29.07.2023 को पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाहियाँ की गयी।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, चंचल शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 सुरेश कम्बोज, चौकी प्रभारी घाट एवं हमराही हेड का0 संजू राम, हेड का0 भुवन पाण्डेय एवं का0 सुरेश सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर सल्ला क्षेत्र को जाने वाली सड़क पर चैकिंग के दौरान एक अल्टो मारुती कार संख्या- UK06Q- 0799 से वाहन चालक सहित कुल- 02 व्यक्तियों क्रमश: 1. पंकज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, निवासी- ग्राम फगाली थाना व जिला पिथौरागढ़ उम्र- 28 वर्ष तथा 2. अर्जुन चन्द उर्फ करन चन्द पुत्र हजारी चन्द, निवासी- इग्यारदेवी थाना व जिला पिथौरागढ़ उम्र- 29 वर्ष, मूल निवासी- ग्राम पंचेश्वर गांव पालिका जिला बैतड़ी नेपाल, को कुल- 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा- 60/72 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, शराब परिवहन में प्रयुक्त अल्टो कार को भी सीज किया गया।

थानाध्यक्ष जाजरदेवल, प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में हेड का0 सुरेन्द्र मनराल व हमराही हेड का0 दीपक सिंह फर्त्याल द्वारा मुखबिर की सूचना पर लछैर तिराहे के पास स्थित महर जनरल स्टोर में चैकिंग/ छापेमारी कर दुकान संचालक, त्रिलोक सिंह पुत्र नारायण सिंह, निवासी- लछैर तिराहा थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 55 वर्ष को दुकान में अवैध रुप से लोगों को शराब बेचने/ पिलाने पर 16 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

To Top