देश / विदेश

जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस


आज दिनांक 26 जनवरी 2022 को 73 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन पिथौरागढ़ के परेड ग्राउण्ड में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा राष्ट्रगान की धुन व सलामी के साथ सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया तथा परेड की सलामी ली गई, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।

 
परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी ऑप्स सुमित पाण्डे द्वारा किया गया तथा तृतीय कमाण्ड का दायित्व प्रभारी निरीक्षक यातायात, प्रताप सिंह नेगी द्वारा निभाया गया। परेड में एसएसबी0, यातायात पुलिस, सशस्त्र पुलिस, एच0पी0यू0, महिला प्लाटून, फायर सर्विस, एस0डी0आर0एफ0, एन0सी0सी0, पी0आर0डी0, होमगार्ड्स आदि के प्लाटूनों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया तथा पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं व जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा मनमोहक झॉकिया भी प्रस्तुत की गयी। परेड के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर क्रमश: एस0एस0बी0 को प्रथम स्थान, एन0सी0सी0 को द्वितीय स्थान तथा यातायात पुलिस की प्लाटून को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ तथा परेड के दौरान मंच का संचालन मुख्य आरक्षी हरीश कोरंगा एवं महिला आरक्षी प्रेमा पाटनी द्वारा किया गया, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। 


परेड के पश्चात डॉग स्कॉड पिथौरागढ़ द्वारा प्रदर्शनी की गई तथा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग पिथौरागढ़, म्यूजिकल ग्रुप पिथौरागढ़, धनश्याम ओली चाइल्ड वैलफेयर सोसाइटी व पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक/ जागरुकता कार्यक्रम किये गए, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में सराहनीय/उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


 पुलिस अधीक्षक द्वारा मंच को सम्बोधित करते हुए 26 जनवरी परेड के सकुशल सम्पादन के लिए उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं दी गयी। इसी क्रम में परेड से पूर्व आज प्रात: 09:30 बजे, अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार पिथौरागढ़,  बी0बी0 तिवारी द्वारा संचार कार्यालय में, क्षेत्राधिकारी महोदय पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी द्वारा पुलिस कार्यालय में, क्षेत्राधिकारी महोदय धारचूला, विनोद कुमार थापा द्वारा कोतवाली धारचूला में एवं जनपद के समस्त थानों/चौकियों/ अग्निशमन केन्द्रों में कार्यालय प्रभारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अधीनस्थ कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई गई।


परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुराधा पाल, सेनानायक /सहायक सेनानायक, एस0एस0बी0/आई0टी0बी0पी0, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स, सुमित पाण्डे, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन नरेन्द्र आर्या सहित पुलिस परिवार के समस्त अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे।

To Top