बेरीनीग से 4 किमी दूर छलौड़ी गाँव में गुलदार ने दिन दहाड़े मवेशियों को जंगल में घास चराने गये बुजुर्ग प्रताप राम उम्र 60 पुत्र स्व0 फकीर राम पर हमला कर घायल कर दिया । गुरुवार की सुबह 11 बजे प्रताप राम गाँव से लगे जंगल को मवेशियों बैल और बकरी को घास चरा रहें थे,
गुलदार ने अचानक झपटा मारकर हमला कर दिया।साहस से गुलदार का मुकाबला किया और हल्ला कर ग्रामीणों को आवाज दी। घास काट रही महिलाओं के हल्ला करने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया । हमले में सिर में, कमर औ हाथ पांव गंभीर चोट आई ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में उपचार किया जा रहा है । डां0 संदीप ने बताया कि प्रताप राम को उपचार के लिए स्वास्थ्य केद्र में भर्ती कर दिया गया है । वन रेंजर चंदा महरा ने प्रताप राम का हालचाल जाना और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मुआवजा दिया जाएगा ।
ग्राम प्रधान संतोष पंत ने पिजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़े कीं मांग की है । कमलेश कुमार, पवन कुमार, हरीश मनराल, बहादुर राम, सूरज कुमार ने सहयोग कर घायल प्रताप राम को सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र पहुंचया। जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।