उत्तराखण्ड

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ऑनलाइन माध्यम से लाइव प्रसारण द्वारा सभी को योग दिवस की शुभकामनायें दी

बागेश्वर- सातवाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार तीरथ सिंह रावत द्वारा ऑनलाइन माध्यम से लाइव प्रसारण द्वारा सभी को योग दिवस की शुभकामनायें दी गयी। उन्होंने कहा कि भले ही हम सामुहिक रूप से योगाभ्यास नहीं कर पा रहे है लेकिन लोग ऑनलाइन जुड़कर अपने घरों में योग कर रहे है।

सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड की धरती से निकलकर ही योग देश व दुनिया में पहुँचा है। उन्होंने योग की महत्ता एवं योग के सकारात्मक प्रभाव का प्रयोग करते हुए राष्ट्र से योग पद्धति अपनाते हुए नकारात्मकता से निकलते हुए सकारात्मकता तक के सफर को करने की अपील भी की।

उन्होंने भारतीय संस्कृति के इस योग का महत्व वर्तमान कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत भी रेखांकित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री, वन मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्व विद्यालय में योगाभ्यास किया गया जिसका लाइव प्रसारण जनपद में किये जा रहे योगाभ्यास के दौरान किया गया। 


अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ब्लाक सभागार बागेश्वर में जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रात: 06:30 बजे जिलाधिकारी विनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकिसाधिकारी डॉ0 बी डी जोशी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।


जिलाधिकारी विनीत कुमार ने अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग न सिर्फ शारीरिक बल्कि आत्मिक बल भी देता है, इसके कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है। इसलिए सभी लोगो को योग प्राणायाम एवं व्यायाम की आदत डालनी चाहिए। जिससे संयमित जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करने से व्यक्ति के जीवन से रोक, शोक, चिन्ता, तनाव, अवसाद आदि कमजोरिया  समाप्त हो जाती है।

इस प्रकार योग व्यस्त दिनचर्या वालों के लिए भी एक रामबाण है। कहा की कर्म करने में सबसे बड़ी कुशलता ही योग है। उन्होंने कहा कि वर्तमान कोरोना संक्रण के दौर में योगाभ्यास प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने के साथ-साथ एक सकारात्मक ऊर्जा के निर्माण करने में भी सहयोगी है, जिससे शारीरिक व मानसिक दोनों प्रकार के तनाव को दूर किया जा सकता है एवं एक स्वस्थ जीवन प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए उन्होंने जन सामान्य से योग करने की अपील भी की।

  इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी बी.पी.मौर्या, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, परियोजना निदेशक शिल्पी पन्त, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी विनोद वल्दिया सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आयुष विभाग के डॉ एंजल पटेल द्वारा किया गया।

To Top