उत्तराखण्ड

खलिया टॉप मुनस्यारी में फंसे पर्यटकों को मुनस्यारी पुलिस ने आई.टी.बी.पी. व स्थानीय जनता के सहयोग से सकुशल रैस्क्यू कर पहुँचाया सुरक्षित स्थान पर

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 15.05.2022 को दो टूरिस्ट विशाल पुत्र शान्ति स्वरूप उम्र 25 वर्ष  सन्तोष कुमार पुत्र राम चरण लाल उम्र 27 वर्ष निवासीगण ग्राम पुरैनिया रामगुलाम तहसील बीसलपुर जनपद पिलीभीत उ0प्र0 हाल निवासी बरेली उ0प्र0 जो खलिया द्वार से खलिया टॉप मुनस्यारी घूमने गये थे। मौसम खराब होने के कारण खलिया टॉप से रास्ता भटक गये थे और नामिक की तरफ जंगल में चट्टानों के बीच फंस गये थे जिनके लापता होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना मुनस्यारी से प्रभारी निरीक्षक श्याम लाल विश्वकर्मा मय टीम का0 मनोज भट्ट का0 राम चन्द्र राणा का0 नरेन्द्र कुटियाल का0 मनोज कुमार के तलाश करने हेतु गये।


पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 18.05.2022 को तहसील प्रशासन मुनस्यारी, आपदा प्रबन्धन टीम, आई.टी.बी.पी. एवं स्थानीय जनता की सहायता से खलिया टॉप से करीब 6 किमी0 दूर नामिक की तरफ अति दुर्गम स्थल चट्टानों के बीच जंगल में फंसे उक्त दोनों लापता टूरिस्टों को रैस्क्यू करके गिरगांव निकट बिर्थी फॉल सकुशल लाया गया। जिन्हें 108 एम्बूलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र तेजम भिजवाया गया।

To Top