उत्तराखण्ड

साथ फेरे लेते ही दूल्हे को आया हार्ट अटैक पल भर में ही खुशियां मातम में बदली

रानीखेत: रानीखेत में विवाह समारोह के दौरान दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। रानीखेत के शिव मंदिर में शादी के सात फेरे लेने के तुरंत बाद दूल्हे की मौत हो गई।दूल्हे की मौत से खुशियां पल भर में ही मातम में बदल गई। घटना के बाद दूल्हा और दुल्हन के परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट गया। 

रानीखेत में श्रीधर गंज मुहल्ला निवासी एक दुल्हन का विवाह समारोह चल रहा था। विवाह समारोह में खुशियां उस समय चरम पर थी जब दरवाजे पर हल्द्वानी से दूल्हे की बारात आ पहुंची। इसके बाद विवाह की एक-एक  रस्में पूरी की गयी। इसी बीच दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे भी हुए। सात फेरे होने पर घराती और बरातियों ने तालियां बजाई। लेकिन इसी बीच अचानक दूल्हा अचेत होकर जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में दूल्हे को स्थानीय एस एस श्रीवास्तव हास्पिटल ले जाया गया।

जहां डॉक्टरों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। हल्द्वानी से रानीखेत पहुंची बारात में दूल्हा समीर उपाध्याय मैट्रिक्स हास्पिटल में कार्यरत था। जो मूल रूप से पिथौरागढ़ के गणकोट निवासी है। इधर इस हादसे के बाद उनके गाँव गणकोट में शौक की लहर है। हादसे के बाद शादी का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया।

To Top