उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है उधम सिंह नगर जिले में पाई गई डेल्टा प्लस के मरीज के कांटेक्ट में आए 40 लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए उधम सिंह नगर के दिनेशपुर और गदरपुर में दो कंटेंटमेंट जून को खोल दिया गया है, स्वास्थ्य विभाग सहित आम जनता ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि ऊधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर में कुछ समय पहले आए बीटेक के एक छात्र की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए रैंडम जांच के तहत भेजे गए पांच प्रतिशत नमूनों में उसका भी सैंपल भेजा गया था। युवक के सैंपल की जीनोम सिक्वेसिंग (Genome Sequencing) में डेल्टा प्लस वैरिएंट की मिलने की पुष्टि हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक युवक 9 जून को लखनऊ से वापस लौटा था. युवक की जांच रिपोर्ट में डेल्टा प्लस की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका स्थानीय एड्रेस ट्रेस कर उसके संपर्क में आए 40 लोगों के सैंपल लिए थे। सभी की रिपोर्ट नगेटिव आने के बाद दिनों कंटेंटमेंट जॉन बनाये थे जिसे अब हटा दिया गया है।