उत्तराखण्ड

शनिवार को प्रदेश भर में 1560 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए सामने

देहरादून– स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 349472 वहीं उत्तराखंड मे 332173 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये अभी भी उत्तराखंड में 3254 केस एक्टिव स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज यानी शनिवार को प्रदेश भर में 1560 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है।

इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 270 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। हालांकि, अब तक उत्तराखंड में 7423 लोगों की मौत हो चुकी है। आज उत्तराखंड में कोरोना के 1560 मामले सामने आये।

यह भी पढ़ें 👉  मूनाकोट के ग्राम पंचायत रियासी में सिलाई प्रशिक्षण का आज समापन सलाई प्रशिक्षण में श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा

देहरादून 537 हरिद्वार303 पौड़ी 24 उत्तरकाशी 20टिहरी 28 बागेश्वर13 नैनीताल 404 अल्मोड़ा 52 पिथौरागढ़ 82 उधमसिंह नगर 37रुद्रप्रयाग 06 चंपावत 46 चमोली 08 केस सामने आए। 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी का पहला बयान जनता का भरोसा जीतना उनका पहला मकसद
To Top