कुमाऊँ

कौशल विकास कार्यक्रम हेतु आवेदन प्रारंभ 18 से 35 वर्ष की महिलाएं कर सकती है आवेदन

बागेश्वर–  जिला सेवायोजन अधिकारी,बागेश्वर शंकर बोरा ने अवगत कराया है कि उत्तराखंड कौशल विकास मिशन, देहरादून राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और माइक्रोसॉफ्ट ने मिलकर देश की अर्थव्यवस्था में उत्थान हेतु सहयोाग करने के उद्देश्य से पूरे भारत में 100000 से अधिक दसवीं पास आयु सीमा 18-35 वर्ष की महिलाओं को सशक्त बनाकर कार्य-शक्ति तैयार करने के लिए 70 से अधिक घंटो (प्रशिक्षण अवधि 10 माह) का माइक्रोसॉफ्ट डायवर्सिटी स्किलिंग इनिशिएटिव ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

जिसके माध्यम से तकनीकी कौशल व ज्ञान बहुत कम जानकारी रखने वाल महिलाओ की अत्यधिक नुकसान में चल रही आजीविका के अवसरो को बढाने में सहयोग करेगी। इसके लिए मुख्य रूप से डिजीटल उत्पादकता, अंग्रेजी, रोजगार क्षमता तथा उद्यमिता इन चार क्षेत्रों में सुनियोजित और परिभाषित पाठ्यक्रम है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण हेतु इच्छुक महिला अभ्यर्थी पंजीकरण लिंक http://rebrand.ly/reguk को login कर पंजीकरण फार्म में चाही गयी जानकारी अंकित कर submit करते हुए आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वरोजगार के लिए उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम से मिलेगा ऋण ऐसे करें आवेदन
To Top