कुमाऊँ

इस जनपद में शुरू हुई तेज बारिश मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही हुआ साबित

मौसम विभाग ने एक बार फिर तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के उधमसिंह नगर नैनीताल चंपावत तथा पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बौछार होने की संभावना जताई है। वहीं राज्य के उधम सिंह नगर में सुबह से गर्जन के साथ बिजली चमकने का शिलशिला जारी है, खबर लिखने तक उधमसिंह नगर में तेज बारिश जारी है। वहीं मौसम के बदलते मिजाज से हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश। तेज हवाओं के साथ मौसम ने ली करवट, बारिश की वजह से पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में आई गिरावट।

मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा कुमाऊं मंडल के जनपदों के कुछ स्थानों तथा गढ़वाल मंडल में कही कही गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में लीती में 26 कान्हाताल में 24. शामा लोहाघाट में 20.5 निकलट में 18 .धनोल्टी में 16. चकराता .द्वाराहाट में 15 .पौड़ी लैंसडाउन में 12 .नैनीताल में 11.5 सहस्त्रधारा और मुक्तेश्वर में 10 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग छात्रा का लैंगिक उत्पीड़न कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी शिक्षक को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि 21 तारीख को राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने ओलावृष्टि भी हो सकती है मौसम विभाग ने कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि ओलावृष्टि वृक्षारोपण बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान को देखते हुए सतर्कता बरतने की बात कही है मौसम विभाग का कहना है कि 20 मार्च से लेकर 23 मार्च तक पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात गर्जन के साथ बरसात हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जनपद पिथौरागढ़ में समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित

वहीं 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है मौसम के बदले मिजाज के बाद एक बार फिर ठंड ने दस्तक दी है तथा लोगों ने एक बार फिर गर्म कपड़े निकाल लिया है सोमवार को सुबह से आसमान में बादल छाए हैं तथा उधमसिंह नगर और नैनीताल जनपदों में बरसात की संभावना बनती हुई दिख रही है।

To Top