कुमाऊँ

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बेहतर प्रयास करते हुए जिला खनिज फाउंडेशन से जिला चिकित्सालय, बागेश्वर में 06 आईसीयू बेड तैयार करने हेतु 75 लाख, 33 हजार की धनराशि स्वीकृत की

बागेश्वर–  जनपद बागेश्वर में आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बेहतर प्रयास करते हुए जिला खनिज फाउंडेशन से जिला चिकित्सालय, बागेश्वर में 06 आईसीयू  बेड तैयार करने हेतु 75 लाख, 33 हजार की धनराशि स्वीकृत की है।

जिला चिकित्सालय में 06 आईसीयू बेड पूर्व से ही स्थापित किये गये हैं, वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत संक्रमित एवं अन्य गभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को आईसीयू बेड की कमी के कारण उपचार में किसी प्रकार की समस्याएं न हो इसको ध्यान मे रखते हुए जिलाधिकारी ने जनपद की स्वास्थ सेवाओं को और अधिक मजबूत करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को जिला चिकित्सालय में 06 अतिरिक्त और आईसीयू बेड तैयार करने हेतु स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये गयें थें,

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा आज विधानमंडल की बैठक नये मुख्यमंत्री का होगा चयन नए मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे कौन

जिसके अनुपालन में चिकित्सालय के द्वितीय तल के 08 बेड के जनरल वार्ड को आईसीयू बेड तैयार किये जाने हेतु स्थान चिन्हित किया गया है, तथा 08 बेड के जनरल वार्ड के इसी तल में जिरियाट्रिक वार्ड के समीप रिक्त स्थान पर नवनिर्मित कर पुर्नस्थापित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने कहा हरेला पर्व में इस वर्ष नदी पुनर्जीवन थीम पर कार्यक्रम का होगा आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में चौड़ी पत्ती वाले चारा प्रजाति के पौधों का रोपण करने के दिये निर्देश

जिला चिकित्सालय के द्वितीय तल में 06 आईसीयू बेड तैयार किये जाने हेतु कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा आंगणन 75.33 लाख का आंगणन प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया गया है।

कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत संक्रमित व्यक्तियों एवं अन्य मरीजों को आवश्यक सुविधायें उपलब्ध हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय को 06 और अतिरिक्त आईसीयू बेड तैयार करने हेतु 75.33 लाख की धनराशि स्वीकृति प्रदान की है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में विभागीय अधिकारियों के साथ मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक....

जिसके तहत कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 06 आईसीयू बेड तैयार किये जाने हेतु टेण्डर आदि की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी हैं, जिसके तहत एक माह के अंतर्गत नवीन आईसीयू बेड बनकर तैयार हो जायेंगे,

जिससे न केवल जिला स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी बल्कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को तत्काल आईसीयू बेड सुविधा उपलब्ध होगी। 

To Top