कुमाऊँ

कोरोना बुलेटिन पिथौरागढ़ बागेश्वर 22 जुलाई 2021

गुरुवार को पिथौरागढ़ जिले में कुल 118 एंटीजन सैम्पल लिए गए जिनमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जनपद के बाहरी लैब में भेजे गए आरटीपीसीआर सैम्पल में से कुल 592 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से 9 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुए। 


गुरुवार को पिथौरागढ़ जिले में कुल 710 सैम्पलिंग में से कुल 10 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके अनुसार  पॉजीटिविटी दर 1.40% रही जिले में विगत 24 घंटे के भीतर 1 व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हुई। जिले में वर्तमान तक कुल 151 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई है। गुरुवार तक जिले में कुल 30 एक्टिव केस हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  गुमशुदा सेना के जवान की तलाश हेतु कोतवाली पिथौरागढ़, डॉग स्क्वॉड व टैरिटोरियल आर्मी ड्रोन टीम द्वारा संयुक्त रुप से कॉम्बिंग कर,चलाया सर्च अभियान


बागेश्वर मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ0 सुनिता टम्टा द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 235 सैंपल भेजे गयें हैं। अब तक 107363 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के  6037 पॉजिटिव केस आयें हैं, जिनमें से 5975 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके है।

यह भी पढ़ें 👉  धारचूला क्षेत्रान्तर्गत पहाड़ी से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से हुई युवक की मौत, कोतवाली धारचूला पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय व्यक्तियों के मदद से शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया अस्पताल 

शेष 06 संक्रमित मरीज घर में आईसोलशन में हैं तथा अब तक कुल 56 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है । सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना का कोई केस नहीं आया है। तथा आज कोई मरीज डिस्चार्ज नहीं किये गए हैं।

To Top