उत्तराखण्ड

जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई सम्पन्न क्या रहे महत्वपूर्ण बिंदु

पिथौरागढ़- गुरुवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में योजनांतर्गत विकास खण्ड स्तरीय समिति से प्राप्त कार्ययोजना एवं प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिले में यह योजना चार विकास खण्डों मूनाकोट, धारचूला, मुनस्यारी एवं कनालीछीना में संचालित है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वर्चुवल माध्यम से जुड़े चारों विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावों पर जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायकों से भी प्रस्ताव प्राप्त कर भेजे जाय। योजनांतर्गत जो भी प्रस्ताव भेजे जाएं उसमें प्राथमिकता आजीविका संवर्धन,कौशल विकास, महिला स्वयं सहायता समूहों के आजीविका सवर्धन के अतिरिक्त पर्यटन विकास के क्षेत्र के प्रस्तावों को प्राथमिकता दें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं से स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैय्या हो ऐसी योजनाएं भी प्रस्तावित की जाय। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास खण्ड स्तर पर जो भी विकास योजनाएं संचालित हो रही है खण्ड विकास अधिकारी उसकी जानकारी रखते हुए समय-समय पर संचालित विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जाने हेतु,जिन विद्यालयों में अभी तक कंप्यूटर लैब या सुविधा नहीं है ऐसे विद्यालयों में कंप्यूटर लैब एवं रंग रोगन के प्रस्ताव रखे जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं के प्रस्ताव भेजे जाय, उनमें यह ध्यान रखा जाय कि उनमें किसी अन्य योजना से कार्य न हो रहा हो, अर्थात उनमें किसी भी प्रकार की डुप्लीकेसी न होने पाए। महिला स्वयं सहायता समूहों के संवर्धन से संबंधित कार्यों को भी अधिक से अधिक प्रस्तावित करें इस योजना में। जिलाधिकारी ने कहा कि जंगली जानवरों से खेती को हो रहे नुकशान की रोकथाम हेतु सोलर फैनसिंग का भी प्रस्ताव रखा जाय,उक्त कार्य सामुदायिक रूप से कराया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव शीघ्र ही भेजे जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, पी डी डीआरडीए आशीष पुनेठा,मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी,मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया,जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्य,अधिशासी अभियंता लोनिवि उमेश चंद्र जोशी,विद्युत नितिन गर्खाल,वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा आदि उपस्थित रहे।

To Top