उत्तराखण्ड

प्रदेश में 22 जून से 29 तक फिर बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू व्यापारियों के लिए राहत की खबर 11 जुलाई से प्रदेश वासी चार धाम के कर सकेंगे दर्शन क्या है नियम

उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कोविड कर्फ्यू और चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।


1  शासकीय प्रवक्ता द्वारा बताया गया उच्च स्तर पर लिये गए निर्णय के अनुसार 22 जून से 29 जून तक कोविड कर्फ्यू कुछ राहत के साथ लागू किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  एस0ओ0जी0 एवं थाना जाजरदेवल पुलिस ने 2.53 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार


2 परचून इत्यादि दुकाने शनिवार, रविवार को छोड़ कर सप्ताह में पांच दिनों के लिये पूर्व समय की भांति खोली जाएगी।


3 होटल ,रेस्टोरेंट, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोली जाएगी और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी। बियर बार भी 50 क्षमता के साथ खुलेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : शिक्षकों के बाद प्रदेश सरकार स्कूलों में बच्चें बुलाने का जल्द कर सकती है फैसला शिक्षा विभाग कर रहा मंथन


4 समस्त सरकारी , अर्द्ध सरकारी ,निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाएंगे।आवश्यक सेवाओ से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता से खुलेंगे।


5 प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 1 जुलाई से बदरीनाथ चमोली जनपद के लिये,केदारनाथ रुद्रप्रयाग जनपद के लिये और गंगोत्री ,यमुनोत्री उत्तरकाशी जनपद वासियों के लिए खुलेगी तथा 11 जुलाई से उत्तराखंड राज्य वासियो के लिये खुलेगी। चार धाम जाने के लिये आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा। उत्तराखंड राज्य में प्रवेश के लिये अथवा मैदान से पहाड़ पर जाने के लिये आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन की सूचना विभाग में बैठक हुई सम्पन्न बैठक में सर्वसम्मति से तहसील इकाइयों का किया गठन
To Top