उत्तराखण्ड

IAS के बाद अब IPS अफसरों को प्रमोशन की मिली खुशखबरी, आदेश हुए जारी

उत्तराखंड पुलिस के 12 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन को शासन ने मंजूरी दे दी है। देर शाम शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार 1998 बैच के IPS एपी अंशुमन को IG से ADG पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है। वही 2005 बैच के 4 IPS अफसरों को DIG से IG पद पर प्रोन्नत किया गया है जिनमें मुख्तार मोहसीन, नीलेश आनंद भरणे, के एस नग्न्याल, नारायण सिंह नपचयाल शामिल हैं।

इसके अलावा 2014 बैच के चार IPS अफसरों को भी वेतन मैट्रिक्स स्तर 12 के पद पर प्रोन्नत किया गया है जिसमें मंजूनाथ, लोकेश्वर सिंह, अजय सिंह और पंकज भट्ट शामिल हैं। इसके अलावा 2019 बैच के 3 IPS अफसर रेखा यादव, सर्वेश पवार और चंद्रशेखर को वेतन मैट्रिक्स 11 के पद पर प्रोन्नत किया गया है। यह प्रोन्नति 1 जनवरी 2023 से लागू होगी।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी से मारपीट करने वाले को कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपर पुलिस महानिदेशक, वेतन मैट्रिक्स में स्तर 15 के 01 अस्थायी पद के सापेक्ष सम्यक विचारोपरान्त श्री ए.पी. अंशुमान ( IPS: RR – 1998) को दिनांक 01.01.2023 से पदोन्नति प्रदान किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : इन्हें मिली मुख्यमंत्री के OSD और PRO की जिम्मेदारी
To Top