उत्तराखण्ड

उत्तराखंड प्रदेश में 1 सप्ताह और बढ़ाया जा सकता है कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखंड में कॉविड संक्रमण के कम होते आंकड़ों के बावजूद कोविड कर्फ्यू की अवधि एक सप्ताह और बढ़ाई जा सकती है। नई गाइडलाइंस में राज्य सरकार सिनेमा हाल और खेल गतिविधियों को शुरू कर सकती है, हालांकि इसमें संख्या निर्धारित की जाएगी।


कोविड कर्फ्यू की अवधि 13 जुलाई को सुबह छह बजे समाप्त हो रही है। वर्तमान व्यवस्था में सरकार ने बाजार सुबह आठ से शाम सात बजे तक खोलने की इजाजत दी थी। इसके साथ ही जिम व शापिंग माल को भी 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी थी।


कोरोना संक्रमण के मामलों में अब काफी कमी आई है, और मृत्यु की दर भी काफी कम हुई है, लेकिन सरकार फिर भी ढिलाई नहीं बरतना चाहती। ऐसे में कोविड कर्फ्यू की अवधि को सप्ताहभर आगे बढ़ाया जा सकता है।


नए आदेशों में संभावना है कि कोविड कर्फ्यू दुकानों को खोलने के समय को भी बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को लेकर कुछ सख्ती भी की जा सकती है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। बावजूद इसके स्थिति पर नजर रखने की जरूरत है।

To Top