उत्तराखण्ड

उत्तराखंड प्रदेश में 1 सप्ताह और बढ़ाया जा सकता है कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखंड में कॉविड संक्रमण के कम होते आंकड़ों के बावजूद कोविड कर्फ्यू की अवधि एक सप्ताह और बढ़ाई जा सकती है। नई गाइडलाइंस में राज्य सरकार सिनेमा हाल और खेल गतिविधियों को शुरू कर सकती है, हालांकि इसमें संख्या निर्धारित की जाएगी।


कोविड कर्फ्यू की अवधि 13 जुलाई को सुबह छह बजे समाप्त हो रही है। वर्तमान व्यवस्था में सरकार ने बाजार सुबह आठ से शाम सात बजे तक खोलने की इजाजत दी थी। इसके साथ ही जिम व शापिंग माल को भी 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का किया शुभारंभ


कोरोना संक्रमण के मामलों में अब काफी कमी आई है, और मृत्यु की दर भी काफी कम हुई है, लेकिन सरकार फिर भी ढिलाई नहीं बरतना चाहती। ऐसे में कोविड कर्फ्यू की अवधि को सप्ताहभर आगे बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  क्लेक्टेट सभागार में स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गठित जिला गंगा स्वच्छता समिति की बैठक हुई सम्पन्न


नए आदेशों में संभावना है कि कोविड कर्फ्यू दुकानों को खोलने के समय को भी बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को लेकर कुछ सख्ती भी की जा सकती है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। बावजूद इसके स्थिति पर नजर रखने की जरूरत है।

To Top