पिथौरागढ़- मुनस्यारी क्षेत्र में BSNL की संचार सेवा विगत कई दिनों से ठप है जिससे क्षेत्र की आम जनता काफी आक्रोशित है। बैंक पोस्ट आफिस आदि संस्थाओ में बिना इंटर नेट के कोई काम नहीं हो पा रहा है क्षेत्र के लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
मुनस्यारी क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर विभाग के खिलाफ आपदा अधिनियम के धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की माँग की है
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि मुनस्यारी क्षेत्र में करीब 15 दिन से BSNL की संचार सेवा पूर्ण रूप से बंद चल रही है। जिससे बैंक, पोस्ट आफिस, कोषागार, जनाधार केन्द्र, तहसील आदि सरकारी विभागों में काम न हो पाने से आम जनता और अधिकारी-कर्मचारी परेशान हैं।
जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने मंगलवार को जिलाधिकारी आनंद स्वरूप को पत्र भेजकर BSNL पर मनमानी और क्षेत्र की हमेशा उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस आपदा काल में इस तरह की लापरवाही को लेकर विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कार्यवाही की मांग की है।