उत्तराखण्ड

बड़ी खबर : 27 जुलाई तक बढ़ाया जा सकता है कोविड कर्फ्यू

उत्तराखंड में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के मामले भले ही नियंत्रण में हूं लेकिन कोविड-19 की तीसरी लहर की चेतावनी को देखकर सरकार फिलहाल कोविड-19 कर्फ्यू को खत्म करने के मूड में नहीं है। आपदा प्रबंधन सचिव मुरुगेशन ने बताया कि कर्फ्यू को लेकर अभी विचार चल रहा है शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा।

गौरतलब है कि 20 जुलाई सुबह 6:00 बजे कोविड-19 कर्फ्यू का समय समाप्त हो रहा है लगातार तीसरी लहर की टेंशन के बीच सरकार इसे फिर से सप्ताह भर आगे बढ़ा सकती है हालांकि कर्फ्यू में पहले से ही तमाम रियायतें दी गई हैं। सप्ताह में 6 दिन सुबह 8:00 से शाम 7:00 बजे तक बाजार खोले जा रहे हैं इसके अलावा शॉपिंग मॉल भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया (इन्स्टाग्राम) पर युवती की फर्जी आई0डी0 बनाकर आपत्तिजनक फोटो प्रसारित कर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त को कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने हिरासत में लेकर दिया 41(क) सी0आर0पी0सी0 का नोटिस

इन सब के बावजूद फिलहाल सरकार कर्फ्यू समाप्त के मूड में नहीं है सूत्रों के मुताबिक सरकार 27 जुलाई तक इस कोविड-19 को जारी रखने को लेकर विचार कर रही है इसके अलावा भीड़ भाड़ वाले इलाकों को लेकर भी सरकार सख्त कदम उठा सकती है।

To Top