उत्तराखण्ड

बड़ी खबर: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने की इस्तीफे की पेशकश

दिल्ली – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र दिया है कि वह इस्तीफा देना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार, इसके पीछे की वजह संवैधानिक संकट पैदा होना बताई जा रही है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात को उनके आवास पर पहुंचे। इससे पहले उन्होंने बुधवार रात को भी पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सरकार ने कई IAS अधिकारियों के ट्रांसफर कर विभागों में किया फेरबदल

आज शाम मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए अपने विशेष विमान से उड़ान भर चुके हैं। सूत्रों के हवालों मिल जानकारी के अनुसार, मुख्‍यमंत्री आज राज्‍यपाल से मुलाकात कर सकते हैं। साथ ही विधायक दल की बैठक कल हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड में IAS और PCS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किसे क्या मिली जिम्मेदारी


मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्र में कहा हैं कि आर्टिकल 164-ए के हिसाब से उन्हें मुख्यमंत्री बनने के बाद छह माह में विधानसभा का सदस्य बनना था, लेकिन आर्टिकल 151 कहता हैं अगर विधान सभा चुनाव में एक वर्ष से कम का समय बचता हैं तों वहां पर उप-चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं। उतराखंड में संवैधानिक संकट न खड़ा हो, इसलिए मैं मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहता हूं। उत्तराखंड में अगले साल विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। आज 9:30 बजे सीएम करने वाले है प्रेस कॉन्फ्रेंस

To Top