उत्तराखण्ड

कुछ दिन शुष्क रहने के बाद 1 जुलाई से बदलने वाला है मौसम का मिजाज

देहरादून- मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में आज से मौसम बदलने वाला है। पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क रहने के बाद गुरुवार को बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

2 जुलाई के लिए पहाड़ी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट  जारी किया है। मौसम विभाग के पाँच दिन के पूर्वानुमान के अनुसार , 2 जुलाई को राज्य के देहरादून, पौड़ी, नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। टिहरी, उधमसिंह नगर, चम्पावत, पिथौरागढ़, में भी भारी बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शान्ति व्यवस्था भंग करने व नशे में वाहन चलाने में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस ने 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

यहां कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावनाएं व्यक्त की गई है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में 50 से साठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की आशंका भी जताई गई है। तीन और चार जुलाई को देहरादून नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 1 सप्ताह और बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू 6 दिन खुलेंगे बाजार क्या रहेगी छूट
To Top