उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ के कनालीछीना ब्लाक के 15 वर्षीय उत्कर्ष पाण्डेय ने लोगों को कोरोना से जागरूक कर मिशाल पेश की है कोरोना काल में हाथ से सैकड़ों कोरोना से बचाव के पोस्टर बनाकर चिपकाएं

कनालीछीना – कोरोना काल में जिला प्रशासन के साथ ही अनेकों संस्थाएं काम कर रही है, वही जनपद पिथौरागढ़ के कनालीछीना ब्लॉक निवासी उत्कर्ष पाण्डेय भी लोगों को जागरूक कर एक मिशाल पेश रहे है ।

उत्कर्ष बच्चों व युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है उत्कर्ष कक्षा 10वी के विद्यार्थी है,उनकी उम्र महज 15 वर्ष है, उत्कर्ष कोरोना काल में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है, समाज सेवा हेतु उत्सुकता बहुत ज्यादा है,

उन्होंने अपने गुल्लक व पॉकेट मनी से रुपये इकट्ठा कर कोविड बचाव सामग्री खरीदी गयी वहीं तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है, जानकारों के अनुसार बताया जा रहा है तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक साबित हो सकती हैं

लेकिन उसकी परवाह ना करते हुए अपनी जान जोखिम में डाल कर उत्कर्ष गांव गांव जा कर जहाँ रोड भी नही जाती वहाँ तक पहुँचकर लोगों का टेम्प्रेचर,ऑक्सीजन लेवल चेक कर रहे है , मास्क ,सैनिटाइजर व राशन भी वितरित कर रहे है।

उत्कर्ष ने अपनी बाल समिति तैयार की जिसमें मयंक कुमार व प्रज्ज्वल उपाध्याय भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं , उत्कर्ष ने बताया पूर्व में कोरोना से बचाव के लिए हाथ से 1000 पोस्टर्स तैयार कर उन्हें सार्वजनिक स्थानों में लगाया ,

उत्कर्ष ने कहा 1000 पोस्टर्स को तैयार करना काफ़ी ज्यादा कठिन था, हाथ मे छाले पड़ गए थे लेकिन जागरूक करना महत्वपूर्ण था। उत्कर्ष सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगो को जागरूक कर रहे है उत्कर्ष ने कहा में समाज सेवा हेतु princee रावत मैडम व नैनीताल पुलिस में ssp प्रीति प्रियदर्शनी मैडम से प्रेरित हुआ। उत्कर्ष द्वारा बताया गया अभी भी उनके द्वारा लगातार जन जागरूकता कार्य किया जा रहा है जो आगे भी चलता रहेगा।

To Top