उत्तराखण्ड

जनपद पिथौरागढ़ की हाईवे प्रैटोलिंग प्रथम पुलिस टीम द्वारा अल्टो कार में 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, वाहन किया सीज 

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह, के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला, विनोद कुमार थापा के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने हेतु अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में हाईवे प्रेटोलिंग प्रथम पुलिस टीम द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत गश्त के दौरान घण्टाकरण के पास एक मारूती 800 कार संख्या UA04 5810 रात्रि में तेजी से आ रहा था जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा रोका गया तो कार चालक चण्डाक रोड में भागने लगा कार के पीछे कुछ सामान दिख रहा था जो संदिग्ध लग रहा था । जब पुलिस टीम द्वारा अपने सरकारी वाहन से उक्त कार का पीछा किया तो उक्त मारुति कार के चालक द्वारा कार को बरदानी मंदिर के पास से GIC वाले मार्ग पर L.S.M. डिग्री कॉलेज के पास छोड कर मौके से फरार हो गया।

 उक्त कार में विभिन्न मार्का की 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामदा माल के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60/72 आबकारी अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर उक्त कार को भी सीज किया गया। पुलिस टीम में शामिल का0 नरेन्द्र रावत, HG सोनू मेहता, HG अनिल कुमार शामिल रहे

To Top