पिथौरागढ़

यूथ कांग्रेस ने लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर साइकिल चलाकर जताया विरोध

पिथौरागढ़ – गुुरूवार को यूूथ कांग्रेस पिथौरागढ़ द्वारा जिला अध्यक्ष ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में केमू स्टेशन से लेकर पेट्रोल पंप तक साइकिल चलाकर प्रदर्शन किया महर नेे कहा जिस तरह से देश में पेट्रोल,डीजल ,रसोई गैस,सब्जी,तेल ,राशन,फल इत्यादि रोज मर्रा की चीजे महंगी होती जा रही है ,उससे गरीब इंसान की कमर टूटने को है ,भाजपा की डबल इंजन साकार ने 2014 में नारा दिया था की बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार ,लेकिन पिछले कुछ सालों में जिस तरह से हर चीज के दाम आसमान छूने लगे है इससे लगता है की मोदी सरकार ठान चुकी है की वो देश के मध्यम और गरीब तबके को सड़क पर लाकर रहेगी।

महर ने कहा आज पूरे देश में हर चीज के दाम दुगने से ज्यादा बड़ गए है ,लोगो की रसोई से चीजे गायब हो रही है ,गरीब को दो वक्त की रोटी का मोहताज होना पड़ रहा है ,परंतु भाजपा की सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं, प्रदेश महासचिव करन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष शुभम बिष्ट द्वारा कहा गया की जबसे भाजपा सरकार सत्ता पर आई है वह बेलगाम हो चुकी है ,बेरोजगारी बेतहाशा बड़ गई है ,लोगो से कोरोना के नाम पर नौकरियां छीन ली गई और ऐसे में अगर महंगाई इतनी बड़ेगी तो लोग आखिर अपना जीवन यापन कैसे करेंगे , पेट्रोल 100 पार हो चुका है और डीजल उसकी बराबरी करने पर आमादा है,सरसो का तेल 200 पार हो चुका है रसोई गैस 900 पार हो गई है ,इतनी ज्यादा महंगाई में गरीब के घर का चूल्हा जले तो जले कैसे।


वक्ताओं ने कहा की मोदी राज में गरीब और गरीब होता जा रहा है और अमीर के मौज हो रहे है ,उन्होंने तंज कसते हुए कहा की क्या सतकवीर मोदी ने इन्ही अच्छे दिनो का वादा कर जनता से वोट मांगे थे।
युथ कांग्रेस ने चेतावनी दी की अगर महंगाई पर जल्द लगाम नहीं लगाई गई तो भाजपा को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।


इस अवसर पर प्रकाश देवली ,आनंद धामी, नवीन ऐरी,कविराज सिंह,अभिषेक कोहली,सागर कुमार,गजेंद्र सिंह,संजय कुमार,देवेंद्र लोहिया,राहुल भट,ललित कुमार,आशीष सुरखाली,नीरज जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

To Top