पिथौरागढ़

फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ की सजगता एवं तत्परता से लम्बे समय से चल रहा लाखों रूपयों का जमीन सम्बन्धी विवाद सुलझा

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी स्पेशल ऑपरेशन, सुमित पाण्डे के नेतृत्व में जनपद के सभी थाना प्रभारियों/साइबर सैल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट द्वारा साइबर फ्राड/ अन्य धोखाधड़ी से सम्बन्धित मामलों में जागरूकता के साथ- साथ प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में शिकायतकर्ता अभिषेक जोशी व नमिता चन्द द्वारा फाइनेंशियल फ्राड यूनिट पिथौरागढ़ में प्रार्थना पत्र दिया कि रुद्रपुर निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर को जमीन क्रय किये जाने के नाम पर वर्ष 2016 में क्रमशः 315000/- व 650000/-रू0 दिये गये थे।

परन्तु उक्त प्रापर्टी डीलर द्वारा अभी तक जमीन की रजिस्ट्री नही करायी गयी तथा फोन भी रिसीव नही कर रहा है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के आदेशानुसार फाइनेंशियल फ्राड यूनिट प्रभारी उ0नि0 प्रियंका इजराल के नेतृत्व में टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए दोनों पक्षों के खातों की जानकारी प्राप्त करते हुए उक्त प्रापर्टी डीलर से सम्पर्क कर काउन्सलिंग की गयी तथा उपरोक्त शिकायतकर्ताओं के जमीन की रजिस्ट्री हो गयी। इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ताओं द्वारा पुलिस टीम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल हेल्पलाइन नम्बर- 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं तथा नजदीकी थाना व साइबर सैल पिथौरागढ़ को सूचित करें। फाइनेन्सियल फ्राड यूनिट टीम उ0नि0 प्रियंका इजराल- प्रभारी,का0 अशोक कुमार, का0 आनन्द राणा आदि शामिल रहे।

To Top