पिथौरागढ़

अवैध खनन को लेकर राड़ीखूटी के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुँचकर किया प्रर्दशन

पिथौरागढ़ – शुक्रवार को पिथौरागढ़ जनपद के राड़ीखूटी के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा क्षेत्र में लंबे समय से माफिया रामगंगा घाटी में खनन कर रहे है। खुलेआम अवैध खनन में लिफ़्त वाहन आवाजाही करते हुए आसानी से देखे जा रहे है।

कहा ग्रामीण जब इसका विरोध करते हैं तो खनन माफियाओं द्वारा हथियारों के बल पर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गांव के युवाओं को भी माफिया अवैध खनन, शराब कारोबार से जोड़ रहे हैं। खनन को देखते हुए स्थल तक सड़क का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे गांव का पुराना पुल को भी खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने कहा पुल को गिरन से बचाने के लिए तत्काल निर्माण कार्यो पर रोक लगाई जानी आवश्यक है। कहा अगर शीघ्र ही निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगाई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

To Top