पिथौरागढ़

ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने 05 हजार के ईनामी अभियुक्त को सूरत (गुजरात) से किया गिरफ्तार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस मुख्यालय देहरादून से प्राप्त आदेश-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, परवेज अली के पर्यवेक्षण में वांछित, मफरुर तथा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान के तहत पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा मफरुर, वांछित एवं ईनामी अपराधियों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है।

जिस क्रम में दिनांक- 04.08.2022 को राजस्व क्षेत्र भैस्यूड़ी में अभियुक्त चन्दन कुमार पुत्र श्याम लाल, निवासी- बिजकोट अटलगाँव पट्टी भैस्यूड़ी तह0 डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ के विरुद्ध नाबालिग के साथ शादी कर शारीरिक सम्बन्ध बनाने के आरोप में धारा- 363, 366(क), 376 भादवि0 व 5/6 पोक्सो अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया था, जो दिनांक- 23.08.2022 को कोतवाली डीडीहाट को स्थानान्तरित किया गया था। अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लम्बे समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय वारण्ट जारी किया गया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5,000/- रु0 का ईनाम घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद क्षेत्रातर्गत सड़क निर्माण व चौड़ीकरण हेतु भूमि हस्तांतरण प्रकरणों की समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिस पर उ0नि0 बसन्त लाल टम्टा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से ठोस सुरागरसी-पतारसी कर अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर चैकिंग/छापेमारी/दबिश देकर अभियुक्त चन्दन कुमार पुत्र श्याम लाल, उम्र- 27 वर्ष, निवासी- बिजकोट अटलगाँव पट्टी भैस्यूड़ी तह0 डीडीहाट जिला पिथौरागढ़, को दिनांक- 15.01.2023 को भेसतान सूरत (गुजरात) से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 बसन्त लाल टम्टा कोत0 डीडीहाट, का0 उमेश चन्द्र।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ के कनालीछीना ब्लाक के 15 वर्षीय उत्कर्ष पाण्डेय ने लोगों को कोरोना से जागरूक कर मिशाल पेश की है कोरोना काल में हाथ से सैकड़ों कोरोना से बचाव के पोस्टर बनाकर चिपकाएं

एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम

1. उ0नि0 श्री हेम चन्द्र तिवारी- प्रभारी एस0ओ0जी0

2. हेड का0 हेम चन्द्र सिंह- सर्विलांस सैल शामिल रहे।

To Top