पिथौरागढ़

टुण्डी बनेगा मॉडल गाँव: जिलाधिकारी भटगांई ने किया व्यापक स्थल निरीक्षण, विभागों को समयबद्ध विकास का कड़ा निर्देश

पिथौरागढ़: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज विकास खण्ड कनालीछीना अंतर्गत ग्राम पंचायत बारमाँ के तोक टुण्डी का विस्तृत भ्रमण कर आदर्श ग्राम विकास के लिए विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की जा रही योजनाओं की प्रगति का जायज़ा लिया। उन्होंने हर स्थल पर पहुँचकर योजनाओं की व्यावहारिकता, उपयोगिता और भविष्य की संभावनाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया। इस दौरान जनपद के प्रमुख विकास एवं रेखीय विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन ने ग्राम टुण्डी को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं, जिसके लिए क्लस्टर आधारित समन्वित व व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि ‘‘आदर्श ग्राम तभी साकार होगा जब बुनियादी ढाँचे के साथ सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय विकास समान गति से आगे बढ़े।’’

यह भी पढ़ें 👉  नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से 1 करोड़ 54 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में पिथौरागढ़ पुलिस ने एक और अभियुक्त को दिल्ली से किया गिरफ्तार

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण आवश्यकताओं, स्थानीय संसाधनों और भौगोलिक परिस्थितियों का सटीक आकलन कर व्यावहारिक, प्रभावी और समयबद्ध कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आजीविका, महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता में शामिल करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  मर्चेन्ट नेवी में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को थाना जाजरदेवल पुलिस व एसओजी टीम ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएँ एवं अपेक्षाएँ सुनीं और अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘‘ग्रामीण सहभागिता ही स्थायी व सार्थक विकास की कुंजी है।’’

आजिविका संवर्द्धन पर विशेष बल देते हुए जिलाधिकारी ने मत्स्य पालन, बकरी एवं गौ-पालन,मेडिसिन प्लांट, ड्रैगन फ्रूट एवं कीवी उत्पादन, फार्म मशीनरी बैंक स्थापना जैसी गतिविधियों को संतृप्ति के आधार पर लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने टुण्डी गधेरे पर चेक डैम निर्माण, सोलर पंपिंग आधारित सिंचाई, तथा सब्जी उत्पादन एवं मत्स्य पालन को बढ़ावा देने हेतु विस्तृत योजना बनाने को कहा। पेयजल प्रणाली में सुधार के लिए भी नई योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  युवती के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले 04 व्यक्तियों के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में हुआ मुकदमा दर्ज

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि ग्राम बारमो, मुनाबे, गौच नयाबाद, अखुली, लछेर, कुन्काटिया, धुर्चू आदि पूरे क्लस्टर क्षेत्र के लिए एक वृहद, सुव्यवस्थित और दूरदर्शी विकास खाका तैयार किया जाएगा, जो भविष्य में अन्य पंचायतों के लिए एक प्रेरक मॉडल सिद्ध होगा।

इस दौरान उपजिलाधिकारी डीडीहाट खुशबु पाण्डेय, सीएमओ डॉ0 एस.एस. नबियाल, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी, समेत विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।

To Top